Thursday, June 9, 2022

Aadhaar Card Update! बच्चों के आधार कार्ड में दो बार अपडेट जरूरी!

आपके लिए जानना जरूरी है 

 आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एड्रेस, नाम, नंबर में करा सकते हैं बदलाव

आधार कार्ड (Aadhaar Card)

बच्चे का 5 और 15 साल में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेशन जरूरी, वर्ना इनएक्टिव हो सकता है!

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज सरकारी योजनाओं, डीबीटी से लेकर बैंक खाता खुलवाने, पैन कार्ड और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन तक उपयोगी दस्तावेज बन चुका है। अक्सर लोग आधार अपडेशन में दिक्कतों का सामना करते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आधार को कब और कैसे अपडेट कराएं:


आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट कैसे कराएं?



HURRY!! 60% Off on Amazon on OPPO Enco Buds Bluetooth True Wireless in Ear Earbuds(TWS) with Mic
https://amzn.to/3tF5Dse

 

आधार कार्ड (Aadhaar Card) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। अपडेट के लिए नामांकन 25 रुपए का शुल्क है। ऑनलाइन अपडेशन के लिए https://uidai.gov.in/ पर सेल्फ सर्विस अपडेट में जाएं। अगर वैध प्रमाण है, तो Proceed to Update Address पर क्लिक करें। निर्देशों का पालन कर वैरिफिकेशन पूरा करें। ऐसे आधार अपडेट हो जाएगा। 





बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card) कब अपडेट कराएं?  

बच्चे का आधार कार्ड 5 साल और 15 साल की उम्र में अपडेट कराना जरूरी है। यह बदलाव बॉयोमीट्रिक अपडेशन कहलाता है। ये अनिवार्य है। ऐसा न हो तो बच्चे का आधार कार्ड इनएक्टिव हो सकता है।

बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट कैसे कराएं? 

5 साल में फिंगरप्रिंट अपडेट कराना होगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। भीड़ से बचने के लिए appointments.uidai. gov.in/easearch.aspx पर अपॉइंटमेंट लें। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ सेंटर पर अपडेट कराएं। बच्चा जब 15 साल का हो तो फिर अपडेट कराएं।

नाम, जेंडर, जन्मतिथि कितनी बार अपडेट कर सकेंगे?

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम सिर्फ दो बार, जेंडर और जन्मतिथि सिर्फ एक बार ही बदली जा सकती है। जन्मतिथि तभी अपडेट हो सकेगी, जब अंतिम जन्मतिथि UIDAI के साथ वेरिफाई न हो। 





मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं होगा। इसके लिए आधार केंद्र जाना होगा।


क्या और तरह से मोबाइल अपडेट होगा? 

आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाले UIDAI ने डाक विभाग के माध्यम से भी मोबाइल नंबर अपडेट कराने की व्यवस्था की है। यह सुविधा देश के 650 इंडिया पोस्ट बैंक और 1.46 लाख पोस्टमैन के जरिए आपको घर बैठे मिलेगी। इसके लिए 50 रुपए फीस देनी होगी।

 




No comments:

Post a Comment